मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : CM नीतीश के बचाव में उतरें RJD विधायक

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के लेकर राजनीति जारी है. इस कांड में अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजद विधायक महेश्वर यादव ने सीएम का बचाव करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. महेश्वर यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 12:24 PM

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के लेकर राजनीति जारी है. इस कांड में अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजद विधायक महेश्वर यादव ने सीएम का बचाव करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. महेश्वर यादव ने कहा कि बालिका गृह के मामले में मुख्यमंत्री की कोई गलती नहीं है.

इसके साथ ही आरजेडी विधायक ने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर अच्छा काम कर रही थी, लेकिन सीबीआई को मामला देकर पूरी कार्रवाई खराब कर दी गई है. आरजेडी विधायक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई जांच की मांग का गलत दवाब बनाया गया. नवरुणा हत्याकांड की सीबीआई जांच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जांच का हश्र देख ले विपक्ष. ज्ञात हो कि महेश्वर यादव मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा से आरजेडी के विधायक हैं.

विधायक ने कहा कि सीबीआई से जल्दी इंसाफ नहीं मिलता है. अभी तक सीबीआई ने इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. गौरतलब हो कि इस कांड को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर तेवर एहतियार किया हुआ है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जंतर-मंतर से नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं हैं. बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. मुख्यमंत्री को अब एक भी मिनट कूर्सी पर बने रहने का हक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version