22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को दिये शेल्टर होम की जांच का आदेश, अब NGO नहीं चलायेंगे शेल्टर होम

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी बालिका गृह और महिला गृह के निरीक्षण का आदेश दिया है. सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी जिले के डीएम और एसपी को आदेश दिया कि वे सरकार द्वारा चलाये जा रहे शेल्टर होम का जांच करें. इसके साथ ही नीतीश ने सभी […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी बालिका गृह और महिला गृह के निरीक्षण का आदेश दिया है. सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी जिले के डीएम और एसपी को आदेश दिया कि वे सरकार द्वारा चलाये जा रहे शेल्टर होम का जांच करें. इसके साथ ही नीतीश ने सभी शेल्टर होम की सुरक्षा के प्रबंध करने के भी आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने पहली बार इस बात को स्वीकार किया कि सिस्टम में कमी की वजह से ऐसी घटना हुई. उन्होंने कहा कि हमने ही बालिका गृह की सोशल ऑडिट करायी थी. मुख्यमंत्री ने सिस्टम को दुरुस्त करने के उपायों पर भी चर्चा की.

https://t.co/P4Sd2VgyNP

मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिका गृह जैसी आश्रय देने वाली योजनाएं पूरे देश में एनजीओ के जरिये चलायी जा रही हैं. हमने ही बालिका गृह को TISS से सोशल ऑडिट करायी थी. पूरे देश में केवल बिहार ने इस तरह की जांच करायी थी. हमारी मंशा शुरू से साफ है. जब ये मामला संज्ञान में आया तो मैंने अधिकारियों को इसकी समीक्षा का आदेश दिया. समीक्षा में पाया गया कि बालिका गृह को चलाने में एनजीओ ने लापरवाही की. इसके बाद मैंने सुझाव दिया कि शेल्टर होम सरकारी भवनों में चलाये जाएं. इसको चलाने की जिम्मेदारी सरकारी कर्मचारियों पर हो. इसके लिए नियुक्ति की जायेगी. ऐसा करने से सबकी जवाबदेही तय करने में सहूलियत होगी.

इससे पहले भी सरकार ने कार्रवाई करते हुए 6 जिलों के सहायक निदेशक और सात जिलों के बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) को निलंबित कर दिया था. समाज कल्याण विभाग के अनुसार, मुंगेर, अररिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और भोजपुर स्थित बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा साथ जिलों के बाल संरक्षण पदाधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें