पटना : लालू की तबीयत फिर बिगड़ी, मुंबई में भर्ती
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को उपचार के लिए सोमवार को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत बिगड़ी हुई है. शुगर का लेवल 460 पर पहुंच गया है. घाव भी ठीक से नहीं भर रहा है. राजद सुप्रीमो दोपहर सवा दो बजे फ्लाइट से मुंबई के लिए […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को उपचार के लिए सोमवार को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत बिगड़ी हुई है. शुगर का लेवल 460 पर पहुंच गया है. घाव भी ठीक से नहीं भर रहा है. राजद सुप्रीमो दोपहर सवा दो बजे फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुए.
विधायक भोला यादव भी साथ गये हैं. भोला यादव ने फोन पर बताया कि लालू जी का शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. उनका घाव तीन महीने में भर जाना चाहिए, लेकिन आॅपरेशन के डेढ़ माह बीतने के बाद भी घाव आधा भी नहीं भरा है. इससे पूर्व लालू प्रसाद को विदा करने के लिए बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे.
लालू प्रसाद का 24 जून को मुंबई के एशियन हॉस्पिटल में फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था. डाॅक्टरों ने उनको तीन महीने तक आराम करने और संक्रमण से बचने की सलाह दी थी. संक्रमण से बचने के लिए वे घर में ही एकांतवास में रह रहे थे. लालू प्रसाद औपबंधिक जमानत पर हैं. 10 अगस्त को जमानत पर सुनवाई होनी है.