पटना : पिछड़ा वर्ग आयोग को मोदी के प्रयासों से मिला दर्जा

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को धन्यवाद दिया है. राय ने कहा कि देश की लगभग 54 फीसदी आबादी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि राष्ट्रीय पिछड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 8:54 AM
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को धन्यवाद दिया है.
राय ने कहा कि देश की लगभग 54 फीसदी आबादी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है. राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प के सामने विपक्ष झुक गया और पिछड़ों की ताकत के सामने इस बार विपक्ष बाध्य था कि इस विधेयक का समर्थन करें. पहली बार में इस विधेयक के पारित नहीं होने से विपक्ष की पिछड़ा विरोधी मानसिकता देश के सामने उजागर हो चुकी है और साबित हो गया कि वे पिछड़े वर्ग के शुभचिंतक नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version