21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स-दीघा रोड पर लगे दो हजार पौधे

पर्यावरण बचाने को एक पौधे अवश्य लगाएं: सुशील मोदी पटना/फुलवारीशरीफ : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हर आदमी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और स्वयं उसकी देखभाल करनी चाहिए. सोमवार को वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से एक से दस अगस्त तक चलाये जा रहे वन महोत्सव […]

पर्यावरण बचाने को एक पौधे अवश्य लगाएं: सुशील मोदी
पटना/फुलवारीशरीफ : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हर आदमी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और स्वयं उसकी देखभाल करनी चाहिए.
सोमवार को वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से एक से दस अगस्त तक चलाये जा रहे वन महोत्सव के मौके पर पटना एम्स के निकट वृहद पौधारोपण के अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में वन महोत्सव शुरू हो गया है. इस मौके पर ग्यारह किलो लंबी एम्स दीघा सड़क पर दो हजार पेड़ लगाये गये. इन पेड़ों में अमलतास, जरहूल, गूलमोहर, पेलटरा फार्म की प्रजातियां के फुलदार पेड़ शामिल हैं. इस अभियान में एएसबी और सीआईएसएफ के सैकड़ों जवानों ने पौधा लगाया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने आवास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में पेड़ लगाकर वन महोत्सव की शुरुआत की है.
आठ से दस अगस्त तक पृथ्वी दिवस के मौके पर हर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं पर्यावरण बचाने के लिए शपथ लेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण इलाके में पचास लाख पौधा लगाने का लक्ष्य है. इसके लिए पंचायत स्तर तक काम हो रहा है. अब तक दस लाख पौधे लगाये जा चुके हैं. मंत्री ने कहा कि अपने निजी जमीन पर अगर कोई पेड़ लगाना चाहता है तो संबंधित पंचायत के मुखिया के द्वारा आम सभा कर पारित करे और उसके बाद पेड़ लगाये जायेगा.
इस मौकेपर विधायक संजीव चौरसिया, विधियका आशा सिन्हा, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी कुमार सिंह, एसएसबी के डीआईजी सुधीर वर्मा, वन विभाग केअधिकारियो में पी के गुप्ता, सुनिल सिन्हा, यूएस झा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें