पटना : आरआईएमसी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

गृह विभाग ने मांगे आवेदन, शाम तीन बजे से छह बजे तक मिलेंगे आवेदन पत्र अपर सचिव गृह विशेष शाखा मुख्य सचिवालय पटना के यहां सोमवार से शुक्रवार तक मिलेंगे आवेदन पत्र पटना : गृह विभाग ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून (आरआईएमसी) में कक्षा आठ में प्रवेश के लिये राज्य निवासी छात्रों से आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 8:58 AM
गृह विभाग ने मांगे आवेदन, शाम तीन बजे से छह बजे तक मिलेंगे आवेदन पत्र
अपर सचिव गृह विशेष शाखा मुख्य सचिवालय पटना के यहां सोमवार से शुक्रवार तक मिलेंगे आवेदन पत्र
पटना : गृह विभाग ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून (आरआईएमसी) में कक्षा आठ में प्रवेश के लिये राज्य निवासी छात्रों से आवेदन मांगे हैं. आरआईएमसी जुलाई 2019 सत्र में वर्ग अाठ में प्रवेश के लिये एक और दो दिसंबर 2018 को लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.
सरकार के अवर सचिव उमेश प्रसाद रजक ने बताया कि एक जुलाई 2019 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र आरआईएमसी में प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते हैं. अधिक जनसंख्या वाले राज्य के लिये दो सीट आरक्षित हैं. छात्र का जन्म दो जुलाई 2006 से पहले और एक जनवरी 2008 के बाद नहीं होना चाहिये. छात्र को प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ योग्यता प्रमाणपत्र भी देना होगा. आवेदन राज्य सरकार के पास जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.
पटना : आवेदन अपर सचिव गृह विशेष शाखा मुख्य सचिवालय , बिहार पटना -15 से दो प्रतियों में सोमवार से शुक्रवार को शाम तीन बजे से छह बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. सामान्य के छात्र को 600 रुपये और एससीएसटी के छात्र को 555 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा. अपर सचिव गृह विशेष शाखा में ही यह आवेदन जमा होंगे. किसी अन्य स्थान पर जमा किये गये या भेजे गये आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा.
यह है प्रवेश प्रक्रिया
आरआईएमसी में प्रवेश के लिये छात्र को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है. प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में होती है. लिखित , साक्षात्कार और स्वास्थ्य परीक्षण. लिखित परीक्षा में तीन विषय होते हैं. अंग्रेजी 125 अंक, गणित 200 और सामान्य ज्ञान का पेपर 75 अंक का होता है.
छात्र को इस परीक्षा को पास करने के लिये न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. 50 अंक के साक्षात्कार में पास होने के लिये 25 अंक अनिवार्य है. लिखित परीक्षा और मौखिक जांच परीक्षा के बाद मेडिकल की बाधा पार करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version