पटना : 9 को बीएड के लिए कॉलेज एलॉटमेंट की जारी होगी सूची

आज और कल होगी अंतिम काउंसेलिंग, इसके बाद मौका नहीं पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन के लिए काउंसेलिंग अंतिम दौर में है. बुधवार को अंतिम काउंसेलिंग होगी. जिनकी काउंसेलिंग छूट गयी है उनका मंगलवार व बुधवार को काउंसेलिंग होगा. इस दौरान भी अगर किसी छात्र की काउंसेलिंग छूटती है तो फिर उनको दोबारा मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 8:58 AM
आज और कल होगी अंतिम काउंसेलिंग, इसके बाद मौका नहीं
पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन के लिए काउंसेलिंग अंतिम दौर में है. बुधवार को अंतिम काउंसेलिंग होगी. जिनकी काउंसेलिंग छूट गयी है उनका मंगलवार व बुधवार को काउंसेलिंग होगा.
इस दौरान भी अगर किसी छात्र की काउंसेलिंग छूटती है तो फिर उनको दोबारा मौका नहीं दिया जायेगा. क्योंकि नौ अगस्त को कॉलेज एलॉटमेंट की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. जिन छात्रों को जो कॉलेज एलॉट किये गये हैं, वे उनमें जाकर नामांकन लेंगे. छात्रों को पहली प्राथमिकता उनके द्वारा चयन किये गये दस कॉलेजों की होगी. अगर इनमें सीटें खाली रहीं तो उन्हें सीट एलॉट किया जायेगा और अगर नहीं रही तो फिर उन्हें उनके गृह जिले में किसी कॉलेज का एलॉट किया जायेगा.
इसके बाद भी अगर सीट खाली नहीं रही तो फिर उन्हें दूसरे जिलों के कॉलेज एलॉट किये जायेंगे. छात्रों को इन्हीं में से किसी एक काॅलेज में नामांकन लेना होगा. अगर एलॉटेड कॉलेज में कोई छात्र नामांकन नहीं लेता है तो उसकी सीटें खाली रहेगी. खाली सीटों को लेकर सूची जारी होगी या नहीं यह अभी तय नहीं है. नामांकन 10 अगस्त से शुरू हो जायेगा. 12 अगस्त तक नामांकन पूरा हो जायेगा. 13 अगस्त से क्लास शुरू किया जाना है.
पटना वीमेंस कॉलेज पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया से अलग अगर कोई कॉलेज अपने लिए कोई अलग प्रक्रिया करती है, काउंसेलिंग या किसी तरह का साक्षात्कार बुलाती है तो उक्त कॉलेज पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. राजभवन के द्वारा नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है.

Next Article

Exit mobile version