पटना : गुरुजी हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर बन कर स्वास्थ्य संवर्धन के गुर बतायेंगे

पटना : बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत की शुरुआत की गयी है. इसके तहत सभी विद्यालयों में दो शिक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर घोषित किया जायेगा. वे इंटरेक्टिव एक्टिविटी के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 9:00 AM
पटना : बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत की शुरुआत की गयी है.
इसके तहत सभी विद्यालयों में दो शिक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर घोषित किया जायेगा. वे इंटरेक्टिव एक्टिविटी के रूप में साप्ताहिक स्वास्थ्य संवर्धन और बीमारी की जानकारी देंगे. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-प्रशिक्षण, आरएमएसए, साक्षरता ने सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र के माध्यम से दिशा-निर्देश दिया है. पत्र के अनुसार इस पहल से सभी स्तरों पर स्वास्थ्य प्रणाली एवं स्कूली बच्चों के क्षमता निर्माण में सहायता मिलेगी. इससे शिक्षा के परिणामों में दीर्घकालिक सुधार भी लाया जा सकता है. बताया गया है कि हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर का डायट के माध्यम से क्षमतावर्धन किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ‌व एनसीईआरटी द्वारा पोषण, यौन व प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य समेत विभिन्न विषयों को मिला कर 20 घंटे का सत्र तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version