पटना : बिना एनओसी के बिछायी जा रही गैस पाइप लाइन
पटना : नगर निगम यानी राजधानी क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाया जा रही है. लेकिन, निर्माण एजेंसी ने नगर निगम से एनओसी लिये बिना सड़कों की कटिंग कर रहा है. इसके साथ ही निगम की सीवरेज लाइन के ऊपर पाइप लाइन बिछाया जा रही है. इसको लेकर डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने सोमवार […]
पटना : नगर निगम यानी राजधानी क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाया जा रही है. लेकिन, निर्माण एजेंसी ने नगर निगम से एनओसी लिये बिना सड़कों की कटिंग कर रहा है. इसके साथ ही निगम की सीवरेज लाइन के ऊपर पाइप लाइन बिछाया जा रही है. इसको लेकर डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने सोमवार को नगर आयुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि गैस पाइप लाइन बिछाने वाली एजेंसी निगम से एनओसी लिये बिना जगह-जगह सड़कों की कटिंग कर रही है.
इससे आने वाले दिनों में निगम को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी. इसे देखते हुए पाइप लाइन बिछाने के काम पर तत्काल रोक लगाये. इसके साथ ही एजेंसी को बुलाये और सड़कों की कटिंग को लेकर शुल्क जमा कराये और निगम अभियंता की देखरेख में काम हो, ताकि सड़क व सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त नहीं हो सके.