पटना : ट्रांसपोर्टरों की रहेगी हड़ताल, आज घर से निकलना हो तो बरतें सावधानी, होगी परेशानी
पटना :घर से आज निकलना हो, तो सावधानी बरतें. ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण वाहन मिलने में परेशानी होगी और आना-जाना मुश्किल होगा. सड़क सुरक्षा विधेयक 2017 को निरस्त करने एवं परिवहन उद्योग को उजाड़ने वाली नीतियों के विरोध में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस फेडरेशन, बिहार राज्य मिनी बस, मैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन, बिहार स्टेट […]
पटना :घर से आज निकलना हो, तो सावधानी बरतें. ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण वाहन मिलने में परेशानी होगी और आना-जाना मुश्किल होगा. सड़क सुरक्षा विधेयक 2017 को निरस्त करने एवं परिवहन उद्योग को उजाड़ने वाली नीतियों के विरोध में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस फेडरेशन, बिहार राज्य मिनी बस, मैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन, बिहार स्टेट आॅटो चालक संघ, बिहार राज्य ट्रक कल्याण संघ, श्रमजीवी टैक्सी चालक संघ,
बिहार राज्य ई-रिक्शा चालक सह मालिक संघ, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पु) चालक संघ (एक्टु ), पटना जिला महिला पुरुष ऑटो रिक्शा चालक संघ समेत विभिन्न वाहन ट्रेड यूनियनों के अखिल भारतीय कॉर्डिनेशन कमिटी के आह्वान पर बिहार समेत पूरे देश में मंगलवार को ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर रहेंगे. इसके कारण मिनी बस, टैक्सी, आॅटो रिक्शा, ई-रिक्शा समेत सभी व्यावसायिक वाहन बंद रहेंगे. केवल बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नगर सेवा की बसें चलेंगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है.