मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : ब्रजेश ठाकुर के समस्तीपुर स्थित वृद्धाश्रम में रेड, इंस्पेक्टर सस्पेंड
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं. मंगलवार को समस्तीपुर के आजाद चौक के पास स्थित मनोरमा लेन में ब्रजेश ठाकुर के वृद्ध आश्रम में भी छापेमारी की गयी. इसके साथ हीं आजाद चौक के पास स्थित ब्रजेश के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की […]
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं. मंगलवार को समस्तीपुर के आजाद चौक के पास स्थित मनोरमा लेन में ब्रजेश ठाकुर के वृद्ध आश्रम में भी छापेमारी की गयी. इसके साथ हीं आजाद चौक के पास स्थित ब्रजेश के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. शहर के आजाद चौक के पास मामले की जांच को डीडीसी और एसडीओ पहुंचे. ब्रजेश ठाकुर के ठिकाने पर अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की. मनोरमा लेन का भवन ब्रजेश ठाकुर की मां के नाम से है.
https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Police raid old age home run by Brajesh Thakur in Samastipur. Thakur is the main accused in #MuzaffarpurShelterHome case. #Bihar
— ANI (@ANI) August 7, 2018
#MuzaffarpurShelterHome case: Inspector Vinod Kumar Singh has been suspended for negligence of duty
— ANI (@ANI) August 7, 2018
दूसरी ओर मुजफ्फरपुर एसएसपी ने इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह को कर्तव्य की लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम मंगलवार को मधु के परिजनों से पूछताछ कर सकती है. टीम के कुछ सदस्य खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में कैद ब्रजेश ठाकुर से भी पूछताछ करने जा सकते हैं. सीबीआई की टीम केस के आईओ सहित तीनों अधिकारियों के साथ केस से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पटना हाईकोर्ट ने बालिका गृह में लड़कियों के साथ हुए रेप के मामले में सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए केस में अब तक की गयी कार्रवाई काब्योरा मांगा है. विदित हो कि बिहार सरकार ने 26 जुलाई को मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की अनुशंसा की थी.