पटना : पहले राजधानी में सक्रिय होगी आपातकालीन सेवा प्रणाली

देश भर में विभिन्न सेवाओं के लिए डायल 112 नंबर को शुरू करने की कवायद हुई शुरू पटना : आपातकालीन सेवा प्रणाली को सुदृढ़ करने को लेकर पुलिस मुख्यालय सक्रिय हो गया है. नयी खबर यह है कि सबसे पहले राजधानी यानी पटना में आपातकालीन सेवा प्रणाली सक्रिय होगी. इसके लिए स्थल का चयन हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 6:49 AM

देश भर में विभिन्न सेवाओं के लिए डायल 112 नंबर को शुरू करने की कवायद हुई शुरू

पटना : आपातकालीन सेवा प्रणाली को सुदृढ़ करने को लेकर पुलिस मुख्यालय सक्रिय हो गया है. नयी खबर यह है कि सबसे पहले राजधानी यानी पटना में आपातकालीन सेवा प्रणाली सक्रिय होगी. इसके लिए स्थल का चयन हो गया है.

इमरजेंसी रेस्पांस सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत आपातकालीन सेवाओं के लिए एक नंबर होना है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद देश भर में इन सेवाओं के लिए डायल 112 नंबर को शुरू करने की कवायद शुरू हुई है. इस नंबर पर पुलिस, स्वास्थ्य, फायर, आपदा विभाग से संबंधित सेवाएं उपलब्ध होंगी. इन विभागों को एक साथ मिलकर काम करना है. इसके लिए हर जिले में सेंटर बनाना है. पहले चरण में पटना के पुलिस वायरलेस कार्यालय परिसर में इसके लिए कंट्रोल रूम बनाने पर सहमति बनी है. दूसरे चरण में प्रमंडलीय मुख्यालय और तृतीय चरण में सभी जिलों में डायल 112 सेवा को शुरू करना है.

ईआरवी की तैयारी

इमरजेंसी रेस्पांस सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ईआरवी) की तैयारी शुरू हो गयी है. पुलिस मुख्यालय ने आपातकालीन सेवा प्रणाली को बेहतर करने, पुलिस बलों की गतिशीलता में सुधार के लिए सभी जिलों को पत्र लिखा है. इसके तहत ईआरवी पर भी रिपोर्ट मांगी गयी है. जरूरत के वाहनों की मांग के साथ ही ऐसे वाहनों का ब्योरा तलब किया गया है, जो बेहतर स्थिति में हैं. इसी के अनुसार बजट की मांग की जायेगी. ताकि सभी जिलों को वाहन मुहैया कराया जा सके. इस योजना के तहत खास तरह के वाहन होंगे. सभी वाहनों में जीपीआरएस लगा होगा. ताकि उनका लेकोशन ट्रेस होता रहे.

पुलिस निर्माण निगम को इस्टीमेट बनाने के लिए पत्र लिखा गया है. पुलिस वायरलेस कार्यालय परिसर में जिस भवन का चुनाव हुआ है, उसमें बहुत काम होना है. साइट प्रीप्रेशन की तैयारी में विभाग जुटा है. करीब सवा दो हजार स्क्वायर फुट में खुलने वाले इस कंट्रोल रूम को पूरी तरह हाईटेक बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version