पटना : भाजपा नेता को बदनाम करने के आरोप में एक हुआ गिरफ्तार
पटना : भाजपा के बिहार सांगठनिक प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी उर्फ नागेंद्र जी को बदनाम करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने शास्त्रीनगर इलाके से रितेश शर्मा को पकड़ा है. इसी मामले में पुलिस भाजपा नेता सह बिल्डर राजेश सिंह के घर पर भी पहुंची थी. राजेश सिंह पर नागेंद्र नाथ त्रिपाठी के खिलाफ में […]
पटना : भाजपा के बिहार सांगठनिक प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी उर्फ नागेंद्र जी को बदनाम करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने शास्त्रीनगर इलाके से रितेश शर्मा को पकड़ा है.
इसी मामले में पुलिस भाजपा नेता सह बिल्डर राजेश सिंह के घर पर भी पहुंची थी. राजेश सिंह पर नागेंद्र नाथ त्रिपाठी के खिलाफ में बैनर व पोस्टर बनवाने के लिए पैसे देने का आरोप है.
पोस्टर में अभद्र बातें अंकित थीं. बैनर-पोस्टर उस समय लगाये गये थे, जब भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह पटना आये थे. जानकारी के अनुसार, नागेंद्र नाथ की तस्वीर को उनके निजी सचिव विकास सिंह के फेसबुक एकाउंट से निकाल कर पोस्टर व बैनर में लगा दिया गया था.
25 जुलाई को दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी, पार्टी के ही कुछ लोगों पर जताया शक
नागेंद्र नाथ ने 25 जुलाई को कोतवाली थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में राजनैतिक कैरियर को बदनाम करने के लिए अभद्र बैनर-पोस्टर लगाने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने इसमें पार्टी के ही कुछ लोगों पर शक जाहिर किया था.
वीडियो फुटेज से मिली सफलता : पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद संबंधित पोस्टर व बैनर लगी जगहों के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगालना शुरू किया. इसमें जानकारी मिली कि बैनर व पोस्टर बनाने में गोलघर निवासी अरुण कुमार शामिल है. पुलिस अरुण के पास पहुंची, तो उसने इंद्रपुरी में रहनेवाले संजय मंडल का नाम बताया.
संजय ने ही बैनर-पोस्टर लगाने का ठेका अरुण को दिया था. संजय मंडल ने पूछताछ में बताया कि बैनर-पोस्टर लगाने के लिए रितेश शर्मा ने उसे जानकारी दी थी. इसके बाद रितेश उसे राजेश सिंह के पास ले गया था और वहां से रुपये मिले थे.
क्या है पूरा मामला : भाजपा के बिहार सांगठनिक प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी को बदनाम करने के लिए 10 जुलाई को आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, बोरिंग रोड चौराहा आदि जगहों पर इनकी तस्वीर के साथ अभद्र शब्द अंकित पोस्टर लगाये गये थे.
इसी समय 12 जुलाई को अमित शाह का पटना में कार्यक्रम भी था. वहीं, दूसरी बार 19 जुलाई को स्टेशन गोलंबर, आर ब्लॉक, पटना हाइकोर्ट मोड़ व हड़ताली मोड़ पर पोस्टर लगाये गये थे, जिसमें नागेंद्र की छवि धूमिल करने की कोशिश हुई.