पटना : सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कल से आंदोलन : रघुवंश सिंह
पटना : राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने घोषणा की है कि एनडीए सरकार काे उखाड़ फेंकने के लिए क्रांति दिवस से आंदोलन की शुरुआत करेंगे. वर्तमान सरकार अनैतिकहो गयी है. अनैतिक सरकार को सत्ता की कुर्सी से उतारने के लिए राजद नौ […]
पटना : राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने घोषणा की है कि एनडीए सरकार काे उखाड़ फेंकने के लिए क्रांति दिवस से आंदोलन की शुरुआत करेंगे. वर्तमान सरकार अनैतिकहो गयी है. अनैतिक सरकार को सत्ता की कुर्सी से उतारने के लिए राजद नौ अगस्त से आंदोलन करेगा.
मंगलवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अब कहा-सुनी, आरोप-प्रत्यारोप वाली राजनीति से देश-प्रदेश का भला नहीं होने वाला है. सरकार की वादा खिलाफी, धोखाधड़ी, जुमलेबाजी, घपलेबाजी और घोटालाबाजी, निकम्मापन आदि के खिलाफ आंदोलन होगा.
18 मुद्दों को गिनाते हुए डॉ सिंह ने कहा कि जनता के पास जाकर सतत संघर्ष के बाद जन आंदोलन खड़ा करने के लिए 9 अगस्त को संकल्प लेकर आंदोलन का आगाज करेंगे. ग्रामीण संघर्ष समिति संगठित की जायेगी. प्रखंड स्तर के दल के साथ अगस्त, सितंबर में लोगों से संपर्क करेंगे. अक्तूबर में प्रखंड स्तर पर और नवंबर में जिलास्तर पर साथ ही बूथ, पंचायत, प्रखंड, जिला, प्रमंडल एवं प्रदेश स्तर पर मानव शृंखला बनाकर प्रतिकार धरना-प्रदर्शन होगा.
दिसंबर में कमिश्नरी स्तर पर और जनवरी, 2019 में 5 लाख सत्याग्रहियों की भर्ती कर जेल भरो आंदोलन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि रेलमंत्री रहते हुए एक साधारण दुर्घटना होने पर पद से त्याग करने वाले नीतीश बिहार को कलंकित करने वाली मुजफ्फरपुर की घटना के बाद त्यागपत्र क्यों नहीं दे रहे हैं?