दलित-आदिवासी, पिछड़ा अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन 12 अगस्त को
पटना : बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के तत्वावधान में दलित-आदिवासी, पिछड़ा-अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन का आयोजन 12 अगस्त को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जायेगा. इस सम्मेलन का उद्घाटन लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान करेंगे. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा केंद्रीय संसदीय […]
पटना : बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के तत्वावधान में दलित-आदिवासी, पिछड़ा-अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन का आयोजन 12 अगस्त को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जायेगा. इस सम्मेलन का उद्घाटन लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान करेंगे. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचंद्र पासवान शामिल होंगे. पार्टी प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपाति कुमार पारस करेंगे. पार्टी के सभी सांसद, सभी विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक तथा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता इस सम्मेलन में भाग लेंगे.
इसे लेकर पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को पटना में लोजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ इस सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक की. सभी पदाधिकारियों को और जिला प्रभारियों को अपने–अपने प्रभार वाले जिले में जाकर सम्मेलन की व्यापक सफलता के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया.