आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट की पत्नी ने की आत्महत्या
दानापुर : थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड एसके पुरम स्थित नीलम होम्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 से आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट नीलकमल की पत्नी कात्यानी (29) का शव फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. कात्यानी का मायका जमशेदपुर में है. […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड एसके पुरम स्थित नीलम होम्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 से आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट नीलकमल की पत्नी कात्यानी (29) का शव फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
कात्यानी का मायका जमशेदपुर में है. पुलिस उनके परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दे दी है. कात्यानी अपने पति व बेटे अंशु के साथ आर्य समाज रोड एसके पुरम स्थित नीलम होम्स अपार्टमेंट के 102 नंबर फ्लैट में रहती थीं. उनकी शादी वर्ष 2012 में हुई थी.
वह यहां नीलकमल आईटीबीपी के एसके पुरम स्थित कार्यालय में पदस्थापित हैं. रोज की तरह मंगलवार की सुबह कार्यालय गये थे. घर में काम करने वाली नौकरानी द्वारा कात्यानी के कमरे में बंद होने की जानकारी मिलने पर घर वापस आये. आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे की कुंडी तोड़ कमरे को खोला. अंदर जाकर देखा कि पत्नी गले में लगे फंदे के सहारे छत की हुक से लटकी हुई थी.
उसे तुरंत नीचे उतार चालक की मदद से अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि पति द्वारा सुबह बेटे को डांटने पर कात्यानी नाराज हो गयी थी और संभवतः उसी बात को लेकर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है.
दानापुर थाने की पुलिस ने फ्लैट में जाकर जांच- पड़ताल की. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मृतका के मायके वालों के आने का इंतजार किया जा रहा है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. उनके फर्द बयान के आधार कार्रवाई की जायेगी.