Advertisement
एनएच 82 दस घंटे तक रहा जाम
मोकामा : मोकामा-सरमेरा पथ (एनएच 82) पर वाहनों के ओवरटेक से 10 घंटे तक जाम लगा रहा. सोमवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे पैजुना पुल के पास कंक्रीट लदे ओवरलोड ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया. इसके चलते घोसवरी पुलिस ने वाहनों का परिचालन वन वे कर दिया, लेकिन आगे निकलने की होड़ में कई […]
मोकामा : मोकामा-सरमेरा पथ (एनएच 82) पर वाहनों के ओवरटेक से 10 घंटे तक जाम लगा रहा. सोमवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे पैजुना पुल के पास कंक्रीट लदे ओवरलोड ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया. इसके चलते घोसवरी पुलिस ने वाहनों का परिचालन वन वे कर दिया, लेकिन आगे निकलने की होड़ में कई वाहनचालकों ने ओवरटेक कर दिया.
इस वजह से थोड़ी ही देर में भीषण जाम की स्थिति बन गयी. पुलिसकर्मियों की मशक्कत के बाद भी रात भर जाम से मुक्ति नहीं मिली. इससे मोकामा बाईपास एनएच- 31 पर भी वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. मंगलवार की सुबह छह बजे के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. वहीं, एनएच पर यातायात सामान्य होने में तकरीबन दो घंटे लग गये. इस बीच सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों पर सवार लोग बेहाल रहे. एंबुलेंस व अन्य जरूरी सेवा वाले वाहनों को किसी तरह टाल के रास्ते से निकाला गया. ग्रामीणों का कहना है कि फोर लेन निर्माण कार्य के लिए मिट्टी की ढुलाई हो रही है. हाईवाचालकों की मनमानी से भी जाम की स्थिति बन रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement