एक सितंबर से गेट प्रक्रिया होगी शुरू

पटना : ग्रेजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट/GATE) 2019 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो जायेगी. इस बार गेट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास द्वारा किया जा रहा है. गेट 2019 के बारे में सूचना व अन्य अहम जानकारियों को आधिकारिक वेबसाइट http://gate.iitm.ac.in पर भी अपडेट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 9:26 AM
पटना : ग्रेजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट/GATE) 2019 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो जायेगी. इस बार गेट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास द्वारा किया जा रहा है. गेट 2019 के बारे में सूचना व अन्य अहम जानकारियों को आधिकारिक वेबसाइट http://gate.iitm.ac.in पर भी अपडेट कर दिया गया है.
बता दें कि गेट का आयोजन विभिन्न भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) और आईआईटीज में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर व अन्य ब्रांचों में मास्टर और डॉक्टोरल प्रोग्राम में नामांकन के लिए होता है. इसके अलावा कई पब्लिक सेक्टर की कंपनियां जैसे बीएचईएल, गेल, एचएएल, आईओसीएल, ओएनजीसी आदि भी अपनी भर्ती प्रक्रिया में गेट के स्कोर का इस्तेमाल करती हैं.
गेट 2019 में इस बार बदलाव भी किये गये हैं. सूचना के अनुसार पहले से ही मौजूद 23 विषयों में इस बार एक नये विषय को भी जोड़ा गया है. यानी इस बार 24 विषय हैं. नया विषय सांख्यिकी (एसटी) है. गेट 2019 में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. इसमें वैसे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री को पूरा कर लिया हो, या फिर प्रोग्राम के फाइनल इयर में हो. इसके अलावा विज्ञान के किसी उपयुक्त विषय में मास्टर की डिग्री पूरी करने वाले भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. गेट का स्कोर अगले तीन सालों तक वैध रहेगा. ज्ञात हाे कि गेट 2018 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी द्वारा किया गया था.
गेट 2019 के सभी पेपर्स ऑनलाइन होंगे. अवधि तीन घंटे की होगी जिसमें 100 नंबर के 65 सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा की निर्धारित अवधि खत्म होने पर कंप्यूटर की स्क्रीन ऑफ हो जायेगी. परीक्षा में दो सेक्शंस होंगे. इनमें पेपर में जनरल ऐप्टीट्यूड, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स और उम्मीदवार के कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र से प्रश्न होंगे. प्रश्न बहुविकल्पीय और रिक्त स्थानों को भरने वाले होंगे. बहुविकल्पीय सवालों के गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा, जबकि रिक्त स्थानों को भरने वाले सवाल में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगा.
ऑनलाइन आवेदन शुरू – एक सितंबर
जमा करने की अंतिम तिथि – 21 सितंबर
विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने के लिए अंतिम तिथि – 01 अक्तूबर
केंद्र बदलने को आग्रह की अंतिम तिथि- 16 नवंबर
एडमिट कार्ड जारी – 4 जनवरी, 2019
परीक्षा का आयोजन – 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019
परिणाम की घोषणा – 16 मार्च 2019
देश-विदेश में सेंटर, बिहार में 6
गेट 2019 का आयोजन देश के करीब दो सौ शहरों में बने सेंटर पर किया जायेगा. बिहार में आरा, बिहारशरीफ, गया, मुजफ्फरपुर, पटना व पूर्णिया में सेंटर बनाये जायेंगे. इसके अलावा विदेशों में भी सेंटर बनाये जायेंगे. इनमें अदिस अबाबा (इथोपिया), काेलंबो (श्रीलंका), ढाका (बांग्लादेश), दुबई (यूएई), काठमांडू (नेपाल) तथा सिंगापुर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version