पीएंडएम मॉल की बत्ती गुल, जेनसेट भी फेल
छुट्टी का मजा किरकिरा, बैरंग लौटे लोग पटना : पीएंडएम मॉल में केबुल फॉल्ट के कारण बिजली चली गयी है. इसके बाद मॉल स्थित एक जेनसेट ने भी काम करना बंद कर दिया. नतीजा यह हुआ कि शाम चार बजे के बाद मॉल में प्रवेश आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. सभी गेट […]
छुट्टी का मजा किरकिरा, बैरंग लौटे लोग
पटना : पीएंडएम मॉल में केबुल फॉल्ट के कारण बिजली चली गयी है. इसके बाद मॉल स्थित एक जेनसेट ने भी काम करना बंद कर दिया. नतीजा यह हुआ कि शाम चार बजे के बाद मॉल में प्रवेश आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. सभी गेट बंद कर दिये गये. स्थिति यह हो गयी कि शाम होते-होते मॉल के आसपास पूरी तरह से अंधेरा छा गया.
मॉल के भीतर भी कुछ ही लाइट जल रही थी. एसी पूरी तरह से बंद कर दी गयी थी. लोग आते और निराश होकर लौटते दिखे. मॉल में प्रवेश बंद होने के बाद कई लोगों का मजा किरकिरा हो गया. कई लोग परिवार के साथ घूमने व खरीदारी करने आये थे. जब मॉल के गेट पर सूचना देखा, तो काफी निराश हो गये. अंत में वे लौट हो गये. कई लोग फिल्म देखने भी पहुंचे थे.
रविवार को आते हैं सात से आठ हजार लोग : अपने परिवार के साथ मॉल में पहुंची पल्लवी कुमारी ने कहा कि अपने पति व बच्चे के साथ घर के सामान की खरीदारी व फिल्म देखने आयी थी. लेकिन सारा मजा किरकिरा हो गया. आज ही यह दिन आना था. सामान्य दिनों में मॉल में चार से पांच हजार लोग आते हैं, जबकि शनिवार व रविवार को लगभग सात से आठ हजार लोग आते हैं. पीएंडएम मॉल के एजीएम रतन सिंह ने बताया कि मॉल में कुल तीन जेनसेट लगे हैं. एक जेनसेट फेल हो गया. इस कारण एसी को बंद कर दिया गया है. लिहाजा प्रवेश बंद किया गया. केबुल फॉल्ट के साथ जेनरेटर भी जल्दी ठीक हो जायेगा. सोमवार से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा.