21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंजू वर्मा के इस्तीफे पर बोले तेज प्रताप- नीतीश कुमार बचा रहे हैं अपनी कुर्सी

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गुह दुष्कर्म कांड मामले में अपने पति का नाम आने के बाद बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने भले ही इस्तीफा दे दिया है. लेकिन, मंत्री के इस्तीफे के बाद भी सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंत्री के इस्तीफे के बाद राजद के युवा नेता और […]

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गुह दुष्कर्म कांड मामले में अपने पति का नाम आने के बाद बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने भले ही इस्तीफा दे दिया है. लेकिन, मंत्री के इस्तीफे के बाद भी सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंत्री के इस्तीफे के बाद राजद के युवा नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को घेरने का प्रयास किया है. तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि छोटी मछली को आगे कर नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचा रहे हैं.

गौरतलब हो कि राज्य सरकार की सिफारिश और केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सीबीआई ने ‘बालिका गृह’ शेल्‍टर होम के अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी बनाया है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रह रही 44 लड़कियों में 42 की मेडिकल जांच कराये जाने पर उनमें से 34 के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है. मुंबई की टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की ‘कोशिश’ टीम की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में यह मामला सामने आया था.

करीब 100 पेज की सोशल ऑडिट रिपोर्ट को टीम ने 26 मई को बिहार सरकार, पटना और जिला प्रशासन को भेजा. इसके बाद बालिका गृह से 46 किशोरियों को 31 मई को मुक्त कराया गया. इनको पटना, मोकामा और मधुबनी के बालिका गृह में भेजा गया. बालिका गृह का संचालन कर रही एनजीओ के लोग बच्चियों के साथ रेप करते थे. इस कांड में नेताओं की भागीदारी की बात भी सामने आयी थी. मामले में ब्रजेश ठाकुर, बालिका गृह की अधीक्षिका इंदू कुमारी समेत 11 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.एक अन्य फरार दिलीप कुमार वर्मा की गिरफ्तारी के लिए इश्तेहार दिये गये हैं और कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें