पटना : पेट्रोल-डीजल के पेमेंट का बदलेगा तरीका, माइक्रो एटीएम से होगा लैस

पटना : जल्द ही शहर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल भरवाने के लिए नकदी, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जाने की जरूरत नहीं होगी. मिली जानकारी के अनुसार अगले दो माह में शुरू हो जायेगी. यह सब संभव होगा माइक्रो एटीएम आक्सीजन मशीनों के जरिये. मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 7:53 AM
पटना : जल्द ही शहर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल भरवाने के लिए नकदी, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जाने की जरूरत नहीं होगी. मिली जानकारी के अनुसार अगले दो माह में शुरू हो जायेगी. यह सब संभव होगा माइक्रो एटीएम आक्सीजन मशीनों के जरिये. मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसके लिए आक्सीजन माइक्रोे एजेंसी और आइडीएफसी बैंक के साथ समझौता किया है. इंडियन ऑयल लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक वीणा कुमारी ने बताया कि पटना शहर में पहले चरण में दस एटीएम मशीन लगाने की योजना है. इसके लिए पंप के डीलर्स से केवाईसी लिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल कंकड़बाग स्थित एसआर सर्विसेज तथा सगुना मोड़ स्थित लक्ष्मी जगत पेट्रोल पंप पर यह मशीन लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि पटना शहर को छोड़ कर सूबे के 108 पेट्रोल पंप पर माइक्रो एटीएम मशीन लग चुकी हैं. बता दें कि डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत पटना को कैशलेस बनाने के लिए एक अहम पहल है.

Next Article

Exit mobile version