मनेर : सड़क पर उतरे लोग, हंगामा

मनेर : तीन दिन पूर्व छितनावां गांव के समीप गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश प्रशासन द्वारा नहीं करने से नाराज लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. गुस्साये लोग हंगामा करते हुए सड़क पर उतर आये और आगजनी करते हुए एनएच- 30 पर जाम दिया. हंगामा बरपा रहे लोग आने- जाने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 8:54 AM
मनेर : तीन दिन पूर्व छितनावां गांव के समीप गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश प्रशासन द्वारा नहीं करने से नाराज लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. गुस्साये लोग हंगामा करते हुए सड़क पर उतर आये और आगजनी करते हुए एनएच- 30 पर जाम दिया. हंगामा बरपा रहे लोग आने- जाने की कोशिश करने वाले कई राहगीरों की धुनाई भी की. सूचना पर बिहटा स्थित एसडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन डूबा युवक नहीं मिला.
जानकारी के अनुसार छितनावां निवासी स्‍व राजन राय का तीस वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार सोमवार को गांव के पास गंगा नदी के सोता में डूब गया था. ग्रामीणों ने स्वयं उसको खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. परिजन व स्थानीय लोग प्रशासन से युवक की तलाश के लिए मदद मांगी, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. इससे लोग आक्रोशित हो गये और बुधवार सुबह स्थानीय लोग एनएच -30 पर उतर गये और जाम लगा दिया.
जाम की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डूबे युवक की तलाश में देर शाम तक लगी रही, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. जाम सुबह दस बजे से करीब 11 बजे तक लगा रहा. इस मामले में मनेर पुलिस ने बताया कि जाम की सूचना मिली थी, लेकिन लोग कुछ देर में सड़क से हट गये.

Next Article

Exit mobile version