मसौढ़ी में करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

मसौढ़ी : पुनपुन थाने के चानेडीह गांव में बुधवार की सुबह अधेड़ व्यक्ति की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी . इधर, मृतक बृजलाल पासवान की पत्नी ने पति की मौत के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग के ऊपर मामला दर्ज कराया है इधर, पुनपुन स्थित विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 8:54 AM
मसौढ़ी : पुनपुन थाने के चानेडीह गांव में बुधवार की सुबह अधेड़ व्यक्ति की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी . इधर, मृतक बृजलाल पासवान की पत्नी ने पति की मौत के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग के ऊपर मामला दर्ज कराया है
इधर, पुनपुन स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अभय कुमार ने बताया है कि बीते मंगलवार की रात टोका फंसा विद्युत चोरी करते हुए मोटर चलाने के दौरान बृजलाल पासवान की मौत हुई है. विभाग भी इस मामले में मामला दर्ज करायेगा. जानकारी के अनुसार चानेडीह निवासी बृजलाल प्रसाद बुधवार की सुबह खेत में धान की रोपनी कर रहा था . मृतक के सहोदर दयानंद पासवान ने आरोप लगाया है कि खेत के पास ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत तार लुंज- पुंज स्थिति में है.रोपनी के दौरान बृजलाल पासवान का हाथ उक्त तार से सट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, आरोप को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने निराधार बताया है. वहीं, धनरूआ के पभेड़ा गांव में भी रणवीर कुमार की करेंट लगने से बुधवार को मौत हो गयी.
मनेर : करेंट लगने से बच्चे की गयी जान
मनेर. थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बुधवार को किसान की लापरवाही के कारण नौ वर्षीय बालक की नहाने के दौरान करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार डुमरिया गांव में एक किसान नलकूप से पटवन कर रहा था. इस बीच गांव के ही रहने वाले हरेंद्र राय का नौ वर्षीय पुत्र बांगुड़ उक्त नलकूप से गिर रहे पानी में नहाने लगा. इसी बीच वहां से गुजर रहे तार के चपेट में अा गया.
दानापुर : स्पर्शघात से खलासी की मौत
दानापुर. नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी रोड में बुधवार की अहले सुबह 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से ट्रक के खलासी सह गिरिडीह निवासी संदीप कुमार महतो (20) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
बताया जाता है कि ट्रक पर गिट्टी लेकर वह देर रात नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी रोड आया था. बुधवार की अहले सुबह गिट्टी गिरा कर ट्रक सड़क किनारे खड़ा किया था. ट्रकचालक पवन कुमार महतो ने बताया कि वह केबिन में सो गया था. इसी क्रम में खलासी संदीप कुमार ट्रक के हूड पर चढ़ गया और ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version