पटना : आईटीआई के 11 केंद्रों की परीक्षा होगी रद्द
पटना : सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को बैठक कर हाल में संपन्न हुए अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा के व्यावहारिक परीक्षा में केंद्रीय पर्यवेक्षक दल एवं विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों की समीक्षा की. जांचोपरांत 11 परीक्षा केंद्रों पर हुई व्यावहारिक परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा की […]
पटना : सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को बैठक कर हाल में संपन्न हुए अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा के व्यावहारिक परीक्षा में केंद्रीय पर्यवेक्षक दल एवं विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों की समीक्षा की. जांचोपरांत 11 परीक्षा केंद्रों पर हुई व्यावहारिक परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा की गयी.
इन केंद्रों की परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा : आदित्या प्रा.आईटीआई वासिलपुर, अरवल, सिद्धेश्वर प्रा. आईटीआई पटेल नगर, जहानाबाद, श्री संत लोचनप्रा. आईटीआई काको, जहानाबाद, जय प्रकाश नारायण प्रा. आईटीआई दाउदनगर, औरंगाबाद, न्यू सांई प्रा. आईटीआई बखरू आबाद, औरंगाबाद, मां लक्ष्मी प्रा. आईटीआईओबरा, औरंगाबाद, स्व. गुप्तेश्वर सिंह प्रा. आईटीआई, ठाकुर बिगहा, दाउदनगर, औरंगाबाद, आयंश प्रा. आईटीआई , बिक्रमगंज, रोहतास, आर्यमन प्रा. आईटीआई, बिक्रमगंज, रोहतास, न्यू केपी प्रा. आईटीआई आरा, भोजपुर एवं जहूर प्रा. आईटीआई , धरहरा, भोजपुर .