पीएमसीएच : आज से हड़ताल पर जायेंगे जूनियर डॉक्टर

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टर गुरुवार से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिये हैं. उन्होंने 24 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. ऐसे में आज से पीएमसीएच में इलाज व्यवस्था पर असर पड़ सकता है. जूनियर डॉक्टर ओपीडी के अलावा इमरजेंसी वार्ड में भी कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 8:57 AM
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टर गुरुवार से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिये हैं. उन्होंने 24 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. ऐसे में आज से पीएमसीएच में इलाज व्यवस्था पर असर पड़ सकता है. जूनियर डॉक्टर ओपीडी के अलावा इमरजेंसी वार्ड में भी कार्य बहिष्कार करेंगे.
जानकारी देते हुए पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार यादव ने बताया कि बीते दिनों एनएमसीएच में इलाज के दौरान जूनियर डॉक्टरों के साथ
मारपीट हुई. मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों को काफी पीटा. इसको देखते हुए एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. उनका समर्थन करते हुए पीएमसीएच के डॉक्टर भी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. डॉ विनय ने कहा कि प्रशासन को 24 घंटा का अल्टीमेटम दिया गया है, अगर दोषियों की गिरफ्तारी और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जायेगा तो हड़ताल अनिश्चित कालीन के लिए बढ़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version