23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेने की तैयारी, CBI ने मांगी हेल्थ रिपोर्ट, कॉल डिटेल में पटना के कई रसूखदारों के नंबर

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए मुजफ्फरपुर जेल अधीक्षक से मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की हेल्थ रिपोर्ट मांगी है. यह माना जा रहा है कि ब्रजेश को कोई घातक बीमारी नहीं है, जिसका इलाज जेल में नहीं हो सकता. सीबीआई उसे रिमांड पर लेने की तैयारी […]

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए मुजफ्फरपुर जेल अधीक्षक से मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की हेल्थ रिपोर्ट मांगी है. यह माना जा रहा है कि ब्रजेश को कोई घातक बीमारी नहीं है, जिसका इलाज जेल में नहीं हो सकता. सीबीआई उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में दिख रही है. ब्रजेश की कॉल डिटेल से लेकर समाज कल्याण विभाग से मिले दस्तावेजों की गहन छानबीन की जा रही है. कॉल डिटेल में पटना के ही कई रसूखदार लोगों के नंबर मिले हैं. इन पर कब और कैसे सीबीआई हाथ डालेगी, इसकी तैयारी की जा रही है.

https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ब्रजेश ठाकुर का बढ़ा ब्लड प्रेशर, डॉक्टरों ने की जांच

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद बालिका गृह यौन शोषण कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर के स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट में ब्लड प्रेशर और शूगर लेवल बढ़ा हुआ मिला है. ब्रजेश ने डॉक्टरों से कहा कि कमर में दर्द और पैर में झुनझुनी बनी रहती है. इसको लेकर पिछले दिनों एसकेएमसीएच में उनकी एमआरआइ भी करायी गयी थी. डॉक्टरों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ से जांच कराने की बात कही. सीएस को सौंपी रिपोर्ट में बेहतर इलाज के लिए रेफर और गंभीर बीमारी का जिक्र नहीं किया गया है. रिपोर्ट में डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य को सामान्य बताया है. जांच करने के लिए सीएस शिवचंद्र भगवान ने बैठक कर डॉक्टरों की टीम का गठन किया. बैठक में अधीक्षक डॉ मेहंदी हसन, उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी और सीएस खुद मौजूद थे. करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में तीन डॉक्टरों का नाम तय कर उन्हें जांच करने के लिए सेंट्रल जेल भेजने का निर्णय किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें