पटना : जदयू से राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह के उपसभापति चुने जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बधाई दी है. साथ ही विनोद नारायण झा ने भी हरिवंश को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हरिवंश जी को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामना. उन्होंने कहा है कि हरिवंश जीकलम के धनी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में इनका अमूल्य योगदान रहा है. उपसभापति के रूप में उन्हें मिली नयी जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
श्री हरिवंश जी को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 9, 2018
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हरिवंश को राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी है. पत्रकारिता से राजनीति में आये हरिवंश जेपी और चंद्रशेखर के सान्निध्य में रहे थे. उनके उप सभापति चुने जाने से बिहार और झारखंड का गौरव बढ़ा है.
जदयू सांसद हरिवंश के उपसभापति बनने पर बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री (पीएचईडी) मंत्री विनोद नारायण झा ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि राज्यसभा में एनडीए बड़ी पार्टी है. कांग्रेस की रणनीति फेल हो गयी है. एनडीए एकजुट है.