पर्यटन सत्र में वाल्मीकिनगर तथा भीमबांध होंगे आकर्षण का केंद्र : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि आगामी अक्तूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन में वाल्मीकिनगर और भीमबांध आकर्षण का केंद्र होंगे. यहां स्थित मुख्य सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पर्यावरण तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सुशील मोदी ने बताया कि अक्तूबर से शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 8:26 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि आगामी अक्तूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन में वाल्मीकिनगर और भीमबांध आकर्षण का केंद्र होंगे. यहां स्थित मुख्य सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पर्यावरण तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सुशील मोदी ने बताया कि अक्तूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन के दौरान वाल्मीकिनगर तथा भीमबांध पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र होंगे.

सुशील मोदी ने कहा कि वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों के गंडक में नौकाविहार और जंगल सफारी के लिए 10 बोट और 10 खुली जीप के साथ एक बड़ी गाड़ी की सुविधा उपलब्ध होगी. भीमबांध के विकास के लिए भारत सरकार ने 3.92 करोड़ की राशि दी है. उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर में पर्यटन सीजन के दौरान संध्या में वन-जीवन पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन किया जायेगा.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भीमबांध में भारत सरकार से प्राप्त 3.92 करोड़ की राशि से जहां शौचालय का निर्माण और घाटों का विकास किया जायेगा तो वहीं पर्यटन विभाग की ओर से 1.30 करोड़ खर्च कर पूर्व में नक्सलियों द्वारा ध्वस्त वन विश्राम गृह की मरम्मत करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version