मुजफ्फरपुर मामले में मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद कृष्णनंदन वर्मा ने समाज कल्याण विभाग का प्रभार ग्रहण किया

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित एक बालिका गृह में यौन शोषण मामले में मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को समाज कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा गया है. बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर द्वारा समाज कल्याण मंत्री मंजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 9:54 PM

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित एक बालिका गृह में यौन शोषण मामले में मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को समाज कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा गया है. बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर द्वारा समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा से फोन पर ‘राजनीतिक मुद्दों’ पर बातचीत होने की बात स्वीकार करने के कुछ ही घंटों के बाद मंजू वर्मा ने कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

समाज कल्याण विभाग का प्रभार आज ग्रहण करने के बाद कृष्णनंदन वर्मा ने उन्हें इस विभाग का प्रभार सौंपे जाने के लिए मुख्यमंत्री कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘इस परिस्थिति में उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका मैं पूरी ईमानदारी और गंभीरता के साथ निर्वहन करूंगा.”

Next Article

Exit mobile version