पंडारक : तीन वाहन भिड़े, छह घायल
पंडारक : उच्च पथ पर गुरुवार की सुबह बोलेरो-पिकअप व ऑटो की टक्कर में छह लोग घायल हो गये. घटना लेमुआबाद पंचायत अंतर्गत आमतर टोला में घटी. घायलों में गौतम कुमार व मुकुल देवी, बेढ़ना को पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पंडारक : उच्च पथ पर गुरुवार की सुबह बोलेरो-पिकअप व ऑटो की टक्कर में छह लोग घायल हो गये. घटना लेमुआबाद पंचायत अंतर्गत आमतर टोला में घटी. घायलों में गौतम कुमार व मुकुल देवी, बेढ़ना को पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.