बाढ़ : जलजमाव की समस्या को लेकर नगर पर्षद पहुंचीं महिलाएं, लगायी गुहार
बाढ़ : नगर के वार्ड नंबर 25 नया टोला दयाचक निवासी दर्जनों महिलाएं नाले में जलजमाव के कारण रुके पानी की निकासी कराने की मांग को लेकर नगर पर्षद पहुंच कर गुहार लगायी. नप के कर्मियों ने महिलाओं की बात सुनी और समस्या दूर करने का भरोसा दिया. महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले में […]
बाढ़ : नगर के वार्ड नंबर 25 नया टोला दयाचक निवासी दर्जनों महिलाएं नाले में जलजमाव के कारण रुके पानी की निकासी कराने की मांग को लेकर नगर पर्षद पहुंच कर गुहार लगायी. नप के कर्मियों ने महिलाओं की बात सुनी और समस्या दूर करने का भरोसा दिया. महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले में पश्चिम से पूरब की ओर जाने वाले मुख्य नाले में कुछ लोगों ने पानी गिरने से रोक दिया.
पानी निजी जमीन में बने तालाब में गिर रहा था. इस कारण करीब ढाई सौ लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है. उनके घरों का पानी नालों में जमा हो गया है.
इस मामले को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नाले में जलजमाव की समस्या लगभग सभी वार्डों में है. बेतरतीब तरीके से बनाये गये नाले अब मुसीबत बन रहे हैं, हालांकि वार्ड नंबर 25 के लोगों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया है.