पटना : हरिवंश के उपसभापति निर्वाचित होने पर लगा बधाइयों का तांता

पटना : राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित होने पर गुरुवार को जदयू सांसद हरिवंश को बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा. उनको बधाई देनेवालों में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस संवैधानिक पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 1:45 AM
पटना : राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित होने पर गुरुवार को जदयू सांसद हरिवंश को बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा. उनको बधाई देनेवालों में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि उनके इस संवैधानिक पद पर आसीन होने पर संवैधानिक और प्रजातांत्रिक व्यवस्था ज्यादा सुदृढ़ होगी. संसदीय प्रणाली में सभी का विश्वास बढ़ेगा.
जदयू सांसद व नव निर्वाचित उप सभापति हरिवंश को बधाई देनेवालों में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद चिराग पासवान, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सांसद रामचंद्र पासवान, जदयू विधायक श्याम रजक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, विधान पार्षद रणवीर नंदन, प्रवक्ता अंजुम आरा, खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जदयू के पूर्व विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, तकनीकी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, चंद्रिका सिंह दांगी, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, संजय वर्मा, झारखंड प्रभारी अरुण कुमार सिंह, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी डाॅ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, मृत्युंजय कुमार, परमहंस कुमार, कामाख्या नारायण सिंह, चंदन कुमार सिंह, विद्यानंद विकल, विरेंद्र गौड़ के अलावा युवा जदयू अध्यक्ष विधायक अभय कुशवाहा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु, प्रिय रंजन पटेल, अप्सरा मिश्रा, ज्योति पाण्डेय, पंकज सिंह, राजीव रंजन, पंकज पटेल, अरुण गुप्ता, गुड्डू सिंह पटेल, दिनेश अरोड़ा, कुमारी स्मिता, परवीन चंद्रवंशी व जनता दल यू परिवार की ओर से बधाई दी है.
इसके साथ ही बधाई देनेवालों में जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह व उपाध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय, जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह, पूर्व विधायक गौरी शंकर नागदंश, पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह तथा नागरिक परिषद् के पूर्व सदस्य छोटू सिंह शामिल हैं.
इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, अरुण कुमार सिन्हा, संजय मयूख, संजय सिंह टाइगर, देवेश कुमार, सुरेश रूंगटा, प्रेम रंजन पटेल, निखिल आनंद, पंकज सिंह, राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट, ब्रजेश सिंह रमण, पूर्व विधायक डॉ आरआर कनौजिया और रालोसपा के श्रीभगवान सिंह कुशवाहा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version