पटना : कल से शुरू होगी बीएसआरटीसी की गांधी मैदान-बिहटा नगर बस सेवा

पटना : शनिवार से बीएसआरटीसी की गांधी मैदान बिहटा नगर सेवा शुरू होगी. दोपहर 11 बजे बांकीपुर डिपो से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला हरी झंडी दिखा कर इन बसों को रवाना करेंगे. गांधी मैदान से बिहटा के लिए दो रूटों से होकर सिटी बसों का परिचालन होगा. इसकी वजह आईआईटी और ईएसआईसी अस्पताल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 2:04 AM
पटना : शनिवार से बीएसआरटीसी की गांधी मैदान बिहटा नगर सेवा शुरू होगी. दोपहर 11 बजे बांकीपुर डिपो से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला हरी झंडी दिखा कर इन बसों को रवाना करेंगे. गांधी मैदान से बिहटा के लिए दो रूटों से होकर सिटी बसों का परिचालन होगा. इसकी वजह आईआईटी और ईएसआईसी अस्पताल का अलग-अलग मार्गों पर स्थित होना है.
आईआईटी पटना-बिहटा-पालीगंज मार्ग पर स्थित है, जबकि ईएसआईसी अस्पताल पटना-बिहटा-आरा मार्ग पर स्थित है. छह बसें पटना से बिहटा होते हुए आईआईटी तक जायेंगी, जबकि छह बसें ईएसआईसी अस्पताल की ओर जायेंगी. दोनों रूटों पर 17-17 स्टॉपेज होंगे और गांधी मैदान से बिहटा आने-जाने के लिए हर 30 मिनट पर बस मिलेगी.
गांधी मैदान से किराया
स्टॉपेज किराया
बिस्कोमान भवन 5
डाकबंगला चौराहा 5
पटना जंक्शन 5
आर ब्लॉक 5
इनकम टैक्स 6
हड़ताली मोड़ 7
सचिवालय 7
जू 8
स्टॉपेज किराया
गोला रोड 12
आरपीएस मोड़ 13
सगुना मोड़ 13
दानापुर रेलवे स्टेशन 16
शिवाला 20
वाटरपार्क 25
बिहटा 35
बिहटा आईआईटी 35

Next Article

Exit mobile version