पटना : राहुल ने बेनामी संपत्ति के खिलाफ धरना क्यों नहीं दिया : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर पूछा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लालू परिवार की बेनामी संपत्ति के खिलाफ कभी धरना क्यों नहीं दिया? मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि उसे कांग्रेस का समर्थन था. पार्टी उसे टिकट देने वाली थी. जबकि, राहुल गांधी बालिका गृह […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर पूछा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लालू परिवार की बेनामी संपत्ति के खिलाफ कभी धरना क्यों नहीं दिया? मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि उसे कांग्रेस का समर्थन था. पार्टी उसे टिकट देने वाली थी.
जबकि, राहुल गांधी बालिका गृह कांड पर दिल्ली में धरना देकर जनता को धोखा दे रहे थे. वे उनके साथ बैठे थे, जिन्होंने एक जनवरी 2008 को तीन स्थानों पर लड़कियों से छेड़खानी की थी.