पटना : पर्यटन सीजन में वाल्मीकिनगर और भीमबांध होंगे आकर्षण के केंद्र : सुशील मोदी

पटना : आगामी पर्यटन सीजन में वाल्मीकिनगर व भीमबांध पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र होंगे. यह सीजन अक्तूबर से शुरू होगा. वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों के लिए गंडक में नौकाविहार और जंगल सफारी के लिए 10 बोट व 10 खुली जीप के साथ एक बड़ी गाड़ी की सुविधा उपलब्ध होगी. भीमबांध के विकास के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 6:17 AM
पटना : आगामी पर्यटन सीजन में वाल्मीकिनगर व भीमबांध पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र होंगे. यह सीजन अक्तूबर से शुरू होगा. वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों के लिए गंडक में नौकाविहार और जंगल सफारी के लिए 10 बोट व 10 खुली जीप के साथ एक बड़ी गाड़ी की सुविधा उपलब्ध होगी.
भीमबांध के विकास के लिए भारत सरकार ने 3.92 करोड़ रुपये की राशि दी है. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दी. इससे पहले उन्होंने पर्यावरण व वन विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्य सचिवालय स्थित अपने कक्ष में बैठक की.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों को वाल्मीकि विहार होटल सहित बैम्बू हट, ईको हट, ट्री हट, टेन्ट हाउस व डॉरमेटरी के माध्यम से एक साथ 80 लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. पर्यटक कमरों व वाहन की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. वन जीवन पर आधारित फिल्म दिखायी जायेगी.
भीमबांध में भारत सरकार से प्राप्त 3.92 करोड़ की राशि से शौचालय का निर्माण व घाटों का विकास किया जायेगा. गर्म और ठंडे पानी के अलग-अलग चैनल बनाकर उसे एक कुंड में प्रवाहित किया जायेगा. मुंगेर में गांगेय डॉल्फिन को देखने के लिए मोटरबोट की व्यवस्था के साथ ही 50 लाख रुपये की लागत से अन्य सुविधाओं व पार्क को विकसित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version