BIHAR : CBI कर रही ब्रजेश के बेटे से पूछताछ, मुजफ्फरपुर बालिका गृह पहुंचे CFSL के विशेषज्ञ
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में आज कई खुलासा किये जाने की संभावना है. पहली बार सीबीआई की टीम शनिवार की सुबह बालिका गृह के अंदर प्रवेश करेगी. सीबीआई टीम के साथ दिल्ली से आयी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ भी साथ हैं. दोनों टीमों के अधिकारी बालिका गृह पहुंच चुके हैं. […]
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में आज कई खुलासा किये जाने की संभावना है. पहली बार सीबीआई की टीम शनिवार की सुबह बालिका गृह के अंदर प्रवेश करेगी. सीबीआई टीम के साथ दिल्ली से आयी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ भी साथ हैं. दोनों टीमों के अधिकारी बालिका गृह पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचने पर सीबीआई मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से पूछताछ शुरू की. बालिका गृह की जांच के लिए मौके पर भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. सीएफएसएल की टीम बालिका गृह के बंद कमरों में बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी के निशानों और सबूतों को इकट्ठा करेगी.
#MuzaffarpurShelterHome case: A team of Central Bureau of Investigation and Central Forensic Science Laboratory has arrived at the shelter home for further investigation. The team will also visit accused Brajesh Thakur's residence and newspaper office. #Bihar pic.twitter.com/TUn1qjZdoh
— ANI (@ANI) August 11, 2018
#MuzaffarpurShelterHome case: CBI officers are interrogating accused Brajesh Thakur's son Rahul Anand. (file pic – Brajesh Thakur) #Bihar pic.twitter.com/EahF8j8Mi3
— ANI (@ANI) August 11, 2018
मालूम हो कि बालिका गृह मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद एनजीओ के मालिक ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने बालिका गृह के कमरों को सील कर दिया था. सीबीआई और सीएफएसएल के विशेषज्ञ शनिवार को बालिका गृह में प्रवेश कर कमरों में छानबीन कर अभियुक्तों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करेगी.