पटना : स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी, होटल, धर्मशाला, लॉज में चल रही चेकिंग
कंकड़बाग में कार से मिली पौने तीन किलो चांदी, चल रही पूछताछ पटना : स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुट गयी है. शनिवार को राजधानी में एक साथ सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर चार घंटे तक वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों […]
कंकड़बाग में कार से मिली पौने तीन किलो चांदी, चल रही पूछताछ
पटना : स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुट गयी है. शनिवार को राजधानी में एक साथ सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर चार घंटे तक वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की को चेक किया गया. इस दौरान शहर के भूतनाथ मोड़, कंकड़बाग में ऑटो स्टैंड और करबिगहिया टी प्वाइंट पर इलाके के थानेदार खुद चेकिंग कर रहे थे.
डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स, बोरिंग रोड चौराहा, पानी टंकी, पाटलिपुत्र गोलंबर, राजापुर पुल मोड़ के रास्ते गुजरने वाले दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों की चेकिंग की गयी. पटना सदर के एएसपी सुशांत कुमार सरोज कंकड़बाग में अपनी मौजूदगी में वाहनों की चेकिंग करा रहे थे. इसी दौरान आरएन सिंह मोड़ के पास एक कार की डिक्की की तलाशी ली गयी. इस दौरान कार से करीब पौने तीन किलो चांदी बरामद की गयी. कार में दो लोग सवार थे. दोनों को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है.
कंकड़बाग पुलिस की जांच में पता चला कि कार में सवार दोनों लोग कारोबारी हैं और चांदी लेकर पटना से दलसिंहसराय जा रहे थे. हालांकि चांदी लीगल तौर पर खरीदी गयी थी या नहीं, इस बिंदु पर अभी जांच चल रही है. दरअसल एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर अचानक वाहनों की चेकिंग की
गयी. इस दौरान थाने में एक एएसआई और दो सिपाहियों को छोड़ कर भी पुलिसकर्मियों को एक साथ सड़क पर उतरने का निर्देश दिया
गया था. जगह-जगह चेकिंग हुई. एएसपी सुशांत कुमार सरोज जक्कनपुर थाना पहुंचे, जहां करबिगहिया टी प्वाइंट पर कई गाड़ियों को चेक किया गया. पटना पुलिस का यह अभियान सुबह 11 बजे से शुरू हुआ था और दोपहर के तीन बजेतक चला. कोतवाली पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान डाकबंगला चौराहे से एक युवक को हिरासत में लिया है. तलाशी के दौरान युवक के पास से चार लाख रुपये केस बरामद हुए हैं. पुलिस रुपयों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस जांच कर रही है.
रात में होटल, लॉज में धमक रही है पुलिस
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के सभी होटल, लॉज, धर्मशालाओं की चेकिंग की जा रही है. सभी थानेदार अपने हमराहियों के साथ अपने इलाके के होटलों की चेकिंग कर रहे हैं. एक सप्ताह से लगातार चेकिंग चल रही है.
इसमें खास करके बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, राजेंद्र पथ, स्टेशन रोड, जंक्शन गोलंबर के समीप मौजूद होटल एवं लॉज में चेकिंग चल रही है. पुलिस होटलों में ठहरे हुए लोगों का पूरा डिटेल देख रही है.
होटलों द्वारा लिये गये आईडी प्रूफ और रजिस्टर में दर्ज डिटेल का मिलान करा रही है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा होटल मालिकाें को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई संदिग्ध शख्स होटल में दिखता है या फिर किसी की गतिविधियां संदिग्ध दिखती हैं, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. चेकिंग के दौरान सीसीटीवी की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.
पटना. पटना के बेऊर जेल में शनिवार को डीएम रवि कुमार एवं एसएसपी मनु महाराज पहुंचे. इस दौरान करीब दो घंटे तक जेल के अंदर बैरक की तलाशी ली गयी. इस दौरान जेल का बैगेज स्कैनर मशीन खराब पायी गयी. हालांकि जेल के अंदर से किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने हार्डकोर क्रिमिनल के बैरकों को चेक किया. जेल में बंद बंदियों की नियमित जांच करने व उनको जेल में वापस शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये. यह छापेमारी एक साथ पूरे बिहार की सभी जेलों में की गयी है. लेकिन पटना के बेऊर जेल में कुछ बरामद नहीं हुआ है. बेऊर के थानेदार ने भी बताया कि किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस छापेमारी को स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ कर देखा जा रहा है. सूत्राें की मानें, तो खुफिया एजेंसियों से मिले कुछ इनपुट के आधार पर एक साथ पूरे बिहार की जेलों के अंदर छापेमारी की गयी है.