8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :जेलों में छापेमारी, 135 मोबाइल, 52 चाकू, गांजा, शराब बरामद

मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रदेश भर में कार्रवाई पटना :मुख्य सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्रदेश की सभी जेलों में छापेमारी हुई. इसमें तमाम जेलों से मोबाइल, सिम, चाकू, गांजा, शराब सहित आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं. अब सरकार दोषी कर्मचारियों व पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. वहीं, […]

मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रदेश भर में कार्रवाई
पटना :मुख्य सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्रदेश की सभी जेलों में छापेमारी हुई. इसमें तमाम जेलों से मोबाइल, सिम, चाकू, गांजा, शराब सहित आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं. अब सरकार दोषी कर्मचारियों व पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. वहीं, संबंधित बंदियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यालयों व योजनाओं की पड़ताल करायी गयी थी.
जेलों की सुरक्षा को पुख्ता करना है मकसद : इस विशेष निरीक्षण अभियान का उद्देश्य कारा के भीतर प्रतिबंधित सामग्री की तलाशी, कारा अस्पताल में भर्ती बंदी मरीजों के हाल को देखना, कारा सुरक्षा की सघन समीक्षा है. इस तलाशी अभियान में सभी कक्षों की सघन तलाशी के साथ ही पूरे कारा परिसर एवं कारा अस्पतालों का भी निरीक्षण किया गया. अधिकतर काराओं से कोई भी उल्लेखनीय सामग्री बरामद नहीं हुई है. उधर, एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेलों में छापेमारी करायी गयी. इसमें संबंधित जिलों के आला अफसरों को लगाया गया था.
135 मोबाइल, 52 चाकू बरामद
जानकारी के अनुसार तलाशी में 135 मोबाइल बरामद हुआ है. मंडल कारा मधुबनी से 33, मंडल कारा बेतिया से 16, मंडल कारा मुंगेर से 14, शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर से 12 और मंडल कारा, कटिहार से 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. अन्य जेलों में भी मोबाइल फोन मिला है. छापेमारी के दौरान प्रदेश की जेलों से 74 मोबाइल चार्जर, 20 सिम कार्ड, 323 पुरिया (500 ग्राम) खैनी, 495 ग्राम (9 पुरिया) गांजा, 52 चाकू, 500 एमएल शराब एवं 42 हजार रुपये नकद एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री की बरामदगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें