25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले नीतीश कुमार- देश में कहीं भी पढ़ने वाले बिहारी छात्रों को मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ

30 फीसदी तक ले जायेंगे उच्च शिक्षा का सकल नामांकन अनुपात पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पड़ोसी जिले झारखंड, बंगाल, यूपी से मैट्रिक पास करने वाले बिहारी छात्र भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही देश के किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाले बिहारी छात्रों को इसका लाभ […]

30 फीसदी तक ले जायेंगे उच्च शिक्षा का सकल नामांकन अनुपात
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पड़ोसी जिले झारखंड, बंगाल, यूपी से मैट्रिक पास करने वाले बिहारी छात्र भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.
साथ ही देश के किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाले बिहारी छात्रों को इसका लाभ दिया जायेगा. सीएम ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा का सकल नामांकन अनुपात (ग्रोस इनरॉलमेंट रेशियो) 30 फीसदी और उससे ऊपर ले जाया जायेगा. गरीबी व अन्य कारणों से फिलहाल राज्य का सकल नामांकन अनुपात महज 13 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत 24 फीसदी के मुकाबले काफी कम है.
उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना में शामिल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड न सिर्फ उच्च शिक्षा की दर बढ़ाने में कारगर होगा बल्कि कई सामाजिक समस्याओं पर रोक लगाने में भी सहायक होगा. वे अधिवेशन भवन में बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम द्वारा स्वीकृत शिक्षा ऋण के ऑनलाइन हस्तांतरण समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने शिक्षा वित्त निगम के ‘ लोगो ‘ व कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया. कार्यक्रम में दस बच्चों को हाथों-हाथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी सौंपा गया.
मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम द्वारा स्वीकृत शिक्षा ऋण का किया ऑनलाइन हस्तांतरण
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के साथ ले सकेंगे लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण शुरू करने के बाद आवेदनों की संख्या बढ़ी है. सिर्फ तकनीकी नहीं, सामान्य कोर्स के लिए भी इस माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र भी अलग से क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं. युवाओं को क्रेडिट कार्ड के साथ ही स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम से भी जोड़ा गया है.
सकारात्मकता के साथ करें तकनीक का उपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कल सोशल मीडिया के बहाने अनाप-शनाप लिख बोल कर माहौल बनाया जा रहा है. इसलिए युवा तकनीक का उपयोग सकारात्मकता के साथ करें ताकि उसका फायदा देश-प्रदेश को मिले.
सीएम ने कहा कि योजना में छात्रों को पढ़ाई खत्म होने के बाद नौकरी होने पर मूल राशि लौटानी होती है. लेकिन, हमने तय किया है कि जो युवा मूल राशि लौटाने की स्थिति में नहीं होगा, उसका ऋण माफ भी कर दिया जायेगा.
पढ़ाई के लिए इतना कर्ज देने वाला पहला राज्य : मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पढ़ाई के लिए इतने बड़े पैमाने पर कर्ज देने वाला बिहार पहला राज्य है. बैंक लगभग 10 से 11 फीसदी की दर पर ब्याज देती है, जबकि बिहार सरकार लड़कों को चार फीसदी और लड़कियों को मात्र एक फीसदी पर शिक्षा ऋण दे रही है. इतने कम ब्याज दर पर कहीं ऋण उपलब्ध नहीं होता. इसलिए युवा इसका फायदा उठाते हुए उच्च शिक्षा में आगे बढ़ें. इस योजना के बाद बैंकों पर भी दबाव बढ़ेगा कि वे अपने ब्याज दर को कम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें