फुलवारीशरीफ : तालाब में नहाने गये तीन बच्चे डूबे, दो सगे भाइयों की मौत
चचेरे भाई की हालत नाजुक फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना अंतर्गत पलंगा में एकलव्य हाईस्कूल के नजदीक तालाब में नहाने गये तीन भाई डूब गये जिनमें दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी, जबकि एक चचेरे भाई को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतकों की शिनाख्त ठुड्डीपुर […]
चचेरे भाई की हालत नाजुक
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना अंतर्गत पलंगा में एकलव्य हाईस्कूल के नजदीक तालाब में नहाने गये तीन भाई डूब गये जिनमें दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी, जबकि एक चचेरे भाई को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतकों की शिनाख्त ठुड्डीपुर निवासी रोशन (12) और सोनू (10) के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि चचेरा भाई नीरज को तालाब से बेहोशी की हालत में निकाला गया. इस हादसे का दर्दनाक पहलू यह है की रोशन और सोनू के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है. दोनों भाई अपने बड़े भाई सुधीर के साथ रहते थे.
दोनों छोटे भाइयों की लाश देख बड़ा भाई सुधीर बेहोश हो जा रहा था. वहीं, सुधीर की पत्नी जो अपने दो छोटे देवरों को बेटे की तरह परवरिश कर रही थी उनकी लाश देख पछाड़ खाकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. होश में आने पर बार-बार भौजाई एक ही रट लगाये जा रही थी बऊआ हो बऊआ कहां चल गेला बऊआ… मृतकों का बड़ा भाई सुधीर मजदूरी करके भाइयों को पढ़ा लिखा रहा था. जानकारी के मुताबिक ठुड्डीपुर में स्व राम नरेश राय के दो बेटे और राम नरेश के भाई सुनील राय का एक बेटा साइकिल पर बैठकर घर से पौन किलोमीटर दूर एकलव्य स्कूल के पास तालाब में नहाने गये थे. नहाने के दौरान पहले सोनू गहरे पानी में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए बड़ा भाई रोशन और चचेरा भाई नीरज भी पानी में कूद पड़े.
इस दौरान तीनों भाई गहरे पानी में डूबने लगे तो नीरज शोर मचाने लगा. बच्चों के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें दो बच्चों की मौत हो चुकी थी और एक बच्चा बेहोश था. एक ही परिवार के तीन बच्चों के तालाब में डूब जाने की बात सुन कर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक के चाचा सुनील ने बताया की दोनों छोटे बच्चों को उसका बड़ा भाई सुधीर निजी स्कूल में पढ़ाई करवाता था.
घटना के दिन मृतकों का भाई सुधीर ससुराल गया हुआ था जो भाइयों की मौत के बाद पहुंचा और दोनों की लाश देखकर बिलख-बिलख कर रोने पीटने लगा. एक साथ एक ही घर के दो बच्चों की मौत ने पूरे गांव वालों को रुला दिया. थानेदार जय प्रकाश ने बताया की दोनों बच्चों की लाशों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. बीडीओ जफरुद्दीन ने बताया की आपदा के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि दिलायी जायेगी.