पटना : आईटीआई ड्राइंग की परीक्षा रद्द, सीआईडी जांच का अनुरोध
पटना : शनिवार को हुई आईटीआई (ड्राइंग) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. श्रम संसाधन विभाग ने आईटीआई परीक्षा के सीआईडी से भी जांच करायेगी. करीब 85 हजार विद्यार्थी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में बैठे थे. सुबह में ही परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने की बात प्रकाश में आयी थी. विभाग ने […]
पटना : शनिवार को हुई आईटीआई (ड्राइंग) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. श्रम संसाधन विभाग ने आईटीआई परीक्षा के सीआईडी से भी जांच करायेगी. करीब 85 हजार विद्यार्थी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में बैठे थे. सुबह में ही परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने की बात प्रकाश में आयी थी. विभाग ने इसकी जांच करायी उसके बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया. कई जिलों में इसको लेकर एफआईआर करायी गयी है.श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.