पांच गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण रद्द
पटना : आरबीआई ने बिहार-झारखंड की नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया. जिनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया गया है, उनमें बिहार की पांच गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां शामिल हैं. इनमें शिवाम्बिका लिजिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, पीडी काॅमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड, नवीन मोटर्स लिमिटेड, वसुंधरा लिजिंग्स प्राइवेट लिमिटेड तथा देव कॉमर्शियल लिमिटेड शामिल […]
पटना : आरबीआई ने बिहार-झारखंड की नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया. जिनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया गया है, उनमें बिहार की पांच गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां शामिल हैं. इनमें शिवाम्बिका लिजिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, पीडी काॅमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड, नवीन मोटर्स लिमिटेड, वसुंधरा लिजिंग्स प्राइवेट लिमिटेड तथा देव कॉमर्शियल लिमिटेड शामिल हैं.
इनका निबंधन पटना से है. झारखंड की चार गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां हिंदुस्तान प्रोडक्ट्स लिमिटेड, रांची फाइनेंस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, स्टील सिटी ऑटोमोटिव्स प्रोडक्ट्स लिमिटेड तथा धनबाद फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड हैं, जिनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया गया है.