पटना : सूबे के 190 डाकघरों में 10 दिन बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा शुरू होगी. इस योजना की शुरुआत 21 अगस्त से होगी, जिसके तहत सूबे के सभी जिले के प्रधान डाकघरों में पेमेंट बैंक की विशेष शाखा स्थापित की जायेगी.
साथ ही 114 शाखा डाकघरों और 38 उप डाकघरों में पोस्ट पेमेंट की सुविधा होगी. इसके लिए डाकघरों में अलग से पूरा सेटअप तैयार किया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पटना में फिलहाल जीपीओ को शामिल किया गया है. इसके अलावा पटना में पूर्वी लक्ष्मी नगर, पुनाईचक, मनोहरपुर कछुआरा तथा पहाड़ी डाकघर में पोस्ट पेमेंट की सुविधा लोगों को मिलेगी.