पटना : 16 अगस्त से फिर पटना में शुरू होगी वाहनों की क्रेन से टोईंग

पटना : 16 अगस्त से पटना में वाहनों की क्रेन से टोईंग फिर से शुरू होगी. इसके लिए 15 क्रेन का इस्तेमाल किया जायेगा. इनमें पांच क्रेन पटना ट्रैफिक पुलिस की अपनी होगी, जबकि पांच क्रेन अनुमंडलों से मंगवायी जायेगी. पांच क्रेन किराये पर भी ली जायेगी. इनका किराया अदा करने की शक्ति पिछले दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 9:34 AM
पटना : 16 अगस्त से पटना में वाहनों की क्रेन से टोईंग फिर से शुरू होगी. इसके लिए 15 क्रेन का इस्तेमाल किया जायेगा. इनमें पांच क्रेन पटना ट्रैफिक पुलिस की अपनी होगी, जबकि पांच क्रेन अनुमंडलों से मंगवायी जायेगी.
पांच क्रेन किराये पर भी ली जायेगी. इनका किराया अदा करने की शक्ति पिछले दिनों मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में ट्रैफिक एसपी को दे दिया गया है. 16 अगस्त से शुरू ट्रैफिक पुलिस का अभियान एक पखवाड़ा चलेगा और 31 अगस्त को यह समाप्त होगा. इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ सघन अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version