11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रेलवे की नौकरियों में बिहारियों को मिलेगा बड़ा मौका : सुशील मोदी

रेलवे की दो हजार करोड़ से अधिक की योजना का शिलान्यास व शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ने कहा रेलवे में 1.60 लाख होनी है बहाली पटना : रेलवे में 1.60 लाख लोगों की बहाली होनी है. इसमें बड़ी संख्या में बिहार के युवाओं को लाभ मिलेगा. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं. वे रविवार को […]

रेलवे की दो हजार करोड़ से अधिक की योजना का शिलान्यास व शुभारंभ
उपमुख्यमंत्री ने कहा रेलवे में 1.60 लाख होनी है बहाली
पटना : रेलवे में 1.60 लाख लोगों की बहाली होनी है. इसमें बड़ी संख्या में बिहार के युवाओं को लाभ मिलेगा. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं. वे रविवार को रेलवे की ओर से बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में रेलवे की दो हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया गया.
उन्होंने कहा कि 90 हजार तो सिर्फ ग्रुप डी में ही बहाली होनी है. 62 हजार से अधिक सहायक लोको पायलट की बहाली होनी है. केंद्र व राज्य सरकार मिल कर बिहार का विकास कर रही है. मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि रेलमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने रेलवे में एक बेंच मार्क स्थापित की थी.
पटना साहिब से पटना घाट तक की रेलवे की जमीन बिहार को मिलेगी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में जब अटल जी की सरकार थी, उस समय भी बिहार में रेलवे का काफी विकास हुआ. मधेपुरा और मढ़ौरा में रेल कारखाना खुला. तीन महासेतु बना.
उन्होंने कहा कि दीघा आर-ब्लाॅक के बीच सड़क बनने से पटना की बड़ी आबादी को लाभ होगा. उन्होंने पटना साहिब से पटना घाट तक की रेलवे की जमीन को बिहार सरकार को देने का अनुरोध किया, ताकि उस पर भी सड़क का निर्माण किया जा सके. रेलमंत्री ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया.
इसके पहले रेल मंत्री, मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों व राज्य के मंत्रियों की मौजूदगी में कई योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया गया. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने लोगों का स्वागत किया और रेलवे की योजनाओं की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे में अभी 48 हजार करोड़ की योजनाएं चल रही हैं. इस मौके पर बिहार में रेलवे के चार साल की प्रगति पर एक बुकलेट का भी विमोचन किया गया. रेलवे सुरक्षा बल की महिला टुकड़ी तेजस्वनी का अभिनंदन भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें