14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रधानमंत्री आवास योजना के बेघरों का सात नवंबर को गृह प्रवेश

पटना : राज्य में सभी गरीबों को घर मुहैया कराने के लिए चलायी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अंतर्गत इस वर्ष सात लाख 60 हजार लोगों को घर मुहैया कराने का लक्ष्य है. इन सभी लोगों का आवास पूर्ण करवा कर दीपावली (7 नवंबर) के दिन सामूहिक गृह प्रवेश कराया जायेगा. दीपावली के […]

पटना : राज्य में सभी गरीबों को घर मुहैया कराने के लिए चलायी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अंतर्गत इस वर्ष सात लाख 60 हजार लोगों को घर मुहैया कराने का लक्ष्य है. इन सभी लोगों का आवास पूर्ण करवा कर दीपावली (7 नवंबर) के दिन सामूहिक गृह प्रवेश कराया जायेगा.
दीपावली के मौके पर राज्य सरकार ने सभी संबंधित लाभुकों को घर की सौगात देने की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की है. विभाग के सचिव ने सभी जिलों के डीएम और डीडीसी को पत्र लिखकर आवास निर्माण के लिए पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है.
जिला स्तर पर इस विशेष अभियान का नेतृत्व जिला पदाधिकारी करेंगे. हालांकि, अब तक आवासों की जो स्थिति है, वह संतोषप्रद नहीं हैं और 7 नवंबर तक सात लाख 60 हजार आवास बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी करनी पड़ेगी. आवास की समुचित मॉनीटरिंग करने के लिए सभी डीएम के नेतृत्व में अभियान चलाने के लिए कहा गया है. इसके लिए डीडीसी के नेतृत्व में विशेष कोषांग का गठन करने को कहा गया है.
अब तक 50 हजार आ‌वास ही हुए पूर्ण
अब तक सात लाख 60 हजार पीएमएवाई के टारगेट में 50 हजार आ‌वास ही पूर्ण हुए हैं. इस तरह सात लाख 10 हजार घर को बनाने का टारगेट बचा हुआ है. इन आवासों को पूरा करने के बाद सभी नये घरों में दीपावली के मौके पर दिये जलाते हुए गृह प्रवेश करने का टारगेट पूरा हो पायेगा.
इस टारगेट को समय पर पूरा करने के लिए मुख्य रूप से तीन स्तर पर प्रयास करने के लिए कहा गया है. अब तक 26 हजार लाभुकों को तीसरी किस्त, दो लाख 23 हजार लाभुकों को दूसरी किस्त और तीन लाख 41 हजार लाभुकों को पहली किस्त का भुगतान हो गया है, लेकिन इनके आवास अब तक अधूरे पड़े हुए हैं.
इस समय तक करवा लें ये कार्य
जिन लाभुकों ने छत की ढलाई कर ली है, उन्हें तीसरी किस्त जारी कर दी जाये. ऐसे लोगों की संख्या 26 हजार है. सभी जिलों को कहा गया है कि वे ऐसे लाभुकों को 26 अगस्त तक आ‌वास पूर्ण कराते हुए आवास सॉफ्ट पर अपलोड करने के लिए कहा है.जिन लाभुकों का घर प्लिंथ स्तर तक हो गया है, उन्हें दूसरी किस्त देने के लिए कहा गया है.
ऐसे लोगों की संख्या सूबे में दो लाख 23 हजार है. प्लिंथ स्तर के बाद छत ढलाई का काम 45 दिनों में कराने की पूरजोर कोशिश करें. सभी जिलों को 10 सितंबर तक छत ढलाई का काम पूरा कराते हुए आ‌वास सॉफ्ट पर इसे अपलोड कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें