फतुहा : वैन ने स्कूटी में मारी टक्कर पति की मौत व पत्नी घायल
दुर्घटना के बाद वैन चालक हुआ फरार फतुहा : हिलसा राजमार्ग के कोल्हर पुल के पास पिकअप वैन व स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस घटना में स्कूटी सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल दंपति को स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी लाया गया जहां से गंभीर हालत में दोनों को एनएमसीएच […]
दुर्घटना के बाद वैन चालक हुआ फरार
फतुहा : हिलसा राजमार्ग के कोल्हर पुल के पास पिकअप वैन व स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस घटना में स्कूटी सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल दंपति को स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी लाया गया जहां से गंभीर हालत में दोनों को एनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही पति की मौत हो गयी.
घायल पत्नी को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान नालंदा जिले के हरनौत के दरखा गांव निवासी वसंत कुमार 45 वर्ष के रूप में हुई है और घायल पत्नी संगीता देवी है. बताया जाता है कि पंकज कुमार अपनी पत्नी संगीता के साथ स्कूटी से बराबर धाम जा रहे थे. तभी कोल्हर पुल के पास हादसे का शिकार हो गये. उधर, पिकअप वैन और दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वैन चालक फरार बताया जाता है.