22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के 13 दिन बाद भी स्कॉपियो का नहीं चला पता

पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 38 से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो की तलाश में नेवी का आठ सदस्यीय दल, उत्तराखंड से आयी पांच सदस्यीय टीम व एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को भी गंगा में स्वीपिंग प्रणाली व सोनार सिस्टम का उपयोग कर तलाशी की. घटना के 13 दिन बीत जाने के […]

पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 38 से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो की तलाश में नेवी का आठ सदस्यीय दल, उत्तराखंड से आयी पांच सदस्यीय टीम व एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को भी गंगा में स्वीपिंग प्रणाली व सोनार सिस्टम का उपयोग कर तलाशी की.
घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी एक्सपर्ट व नेवी की टीम के हाथ खाली हैं. नेवी टीम के साथ एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंड अवनीश शाही, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, राकेश कुमार के साथ एक्सपर्ट की टीम भी सर्च अभियान में शामिल हुई. जिसकी निगरानी डिप्टी कमांडेंड कुमार बालाचंद्र रख रहे थे. सहायक कमांडेंड अवनीश कुमार शाही ने बताया कि सर्च आॅपरेशन के दौरान स्वीपिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया गया, टीम ने घटना स्थल पाया संख्या 38 से लेकर गंगा में सर्च आॅपरेशन चलाया जायेगा. विशाखापटनम से लेफ्टिनेंट एसके सिंह की अगुवाई में पहुंची आठ सदस्यीय नेवी की टीम ने भी सोनार सिस्टम के माध्यम से गंगा में सर्च आॅपरेशन चलाया.
लेफ्टिनेंट ने अधिकारियों को बताया कि अत्यआधुनिक सोनार सिस्टम में इमेजिंग की भी के बाद भी पानी में अत्यधिक करेंट होने, मटमैला व गंदा होने की स्थिति में अंदर की स्थिति पता नहीं चल पा रही है.
बताते चले कि बीते 31 जुलाई की सुबह लगभग सवा पांच बजे हाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सेतु की पाया संख्या 38 के पास कट प्वाइंट के समीप लोहे की रेलिंग को तोड़ती हुई उफनती गंगा में गिर गयी थी.
उच्चाधारियों के निर्देश पर घटना के दिन से लगातार रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जा रहा है. लापता आदर्श के पिता डॉ विपिन कुमार सिंह ने स्कॉर्पियो निकलने की उम्मीद से सर्च आॅपरेशन देखने पहुंचते हैं. पिता को ढाढ़स बंधवाने के लिए उनके साथ समाजसेवी अजय यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता चंदमणि कुमार मणि भी साथ रहे. दरअसल मामला यह है कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी कंकड़बाग में रहने वाले सर्जिकल आइटम के कारोबारी डॉ विपिन कुमार सिंह का पंद्रह वर्षीय पुत्र आदर्श स्कॉर्पियो के साथ घटना के दिन 31 जुलाई को ही सुबह साढ़े तीन बजे से स्कॉर्पियो के साथ लापता है. लापता आदर्श के गुमशुदगी का मामला कंकड़बाग थाना में परिजनों की ओर से दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें