13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमनाथ चटर्जी के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, बताया अपूरणीय क्षति

पटना : लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन में पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. सोमनाथ चटर्जी के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने अपना शोक प्रकट किया है.राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि पूर्व […]

पटना : लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन में पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. सोमनाथ चटर्जी के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने अपना शोक प्रकट किया है.राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. स्व. सोमनाथ चटर्जी ने संसदीय मान-मर्यादाओं के कतिपय आदर्श स्थापित किये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चटर्जी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि वह 10 बार लोकसभा सांसद रहे. सोमनाथ चटर्जी उच्च राजनीतिक मूल्यों और आदर्शों के लिए जाने जाते थे. अपने उत्कृष्ट राजनीतिक मूल्यों के कारण आम सहमति से लोकसभा के अध्यक्ष बने. अध्यक्षीय कार्यकाल में लोकसभा के शून्य काल का लाइव प्रसारण शुरू कराया. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के लिए अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना के अलावा परिजनों और समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने नोबेल पुरस्कार विजेता वी.एस.नायपॉल और माकपा नेता विजयकांत ठाकुर के निधन पर भी शोक जताया है.

लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उनके साथ एक सांसद के तौर पर काम करने का मुझे भी मौका मिला था. लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परम्पराओं के प्रति उनकी गहरी आस्था थी. उनके निधन से भारतीय राजनीति में एक ऐसी रिक्तता आयी है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. मोदी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सोमनाथ चटर्जी के निधन से दुख पहुंचा. देश ने एक ऐसे महान नेता को खो दिया, जिसे हर पार्टी के व्यक्ति पसंद करते थे. तेजस्वी यादव ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. इसके साथ ही मंत्री श्रवण कुमार ने भी शोक प्रकट किया है.

विदित हो कि पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 89 साल की उम्र में सोमवार की सुबह निधन हो गया. पूर्व सीपीएम नेता चटर्जी को पिछले महीने ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद से उनकी सेहत खराब चल रही थी. कुछ दिनों से वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और इस कारण उन्हें 10 अगस्त को कोलकाता के अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा सदस्य रह चुके थे. उनके पिता निर्मल चंद्र चटर्जी अपने जमाने के मशहूर वकील थे. वह अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. हालांकि, सोमनाथ चटर्जी ने अपने पिता के रुख से अलग जाकर वामपंथी राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया और 1968 में सीपीएम के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की. चटर्जी 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गये थें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें