पटना : प्रदेश में खुलेगा स्किन व बोन बैंक : सुशील मोदी

विश्व अंगदान दिवस. पीएमसीएच में आईबैंक का उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री बोले पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अंगदान को महादान बताते हुए कहा कि बिहार इसमें भी बेंचमार्क बनेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में स्किन व बोन का भी बैंक बने. इससे आम लोगों को सुविधा होगी. उन्होंने डाॅक्टरों से अपील की कि वे खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 9:10 AM
विश्व अंगदान दिवस. पीएमसीएच में आईबैंक का उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री बोले
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अंगदान को महादान बताते हुए कहा कि बिहार इसमें भी बेंचमार्क बनेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में स्किन व बोन का भी बैंक बने. इससे आम लोगों को सुविधा होगी. उन्होंने डाॅक्टरों से अपील की कि वे खुद भी अंगदान और देहदान के लिए आगे आएं और लोगों को इसके लिए जागरूक भी करें. मोदी सोमवार को पीएमसीएच में सौ बेडों की नयी इमरजेंसी व आईबैंक का उद्घाटन और किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे.
मोदी ने कहा, मैंने राजनीति से रिटायर होने के बाद का काम सोच लिया है. लोगों को अंगदान के लिए जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी तो सड़क, बिजली के क्षेत्र में काफी काम हुआ. अब शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर है. राज्य में हेल्थ सेक्टर में फेज दो शुरू हो गया है.
स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधा का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने आंकड़ा देते हुए कहा कि राज्य में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर और संस्थागत प्रसव में काफी बढ़ोतरी हुई है. राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. बेहतर स्वास्थ्य सेवा व सुविधा के लिए राशि की कोई कमी नहीं है. जरूरत पड़ने विश्व बैंक से कर्ज भी लिया जायेगा. शिक्षा व स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाले कामों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डाॅक्टर, नर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ के खाली पदों को भरने के लिए काम चल रहा है.
जल्द ही 1000 डाॅक्टरों की नियुक्ति हो जायेगी. इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. डेढ़ हप्ते में मेडिकल काॅलेजों के शिक्षकों का प्रमोशन हो जायेगा. राज्य में 13 नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. सभी मेडिकल कॉलेजों की इमरजेंसी में बेडों की संख्या बढ़ेगी. दो अक्तूबर तक सभी मेडिकल कॉलेजों में आईबैंक खुल जायेंगे. 2018 नियुक्ति का वर्ष होगा. विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे. पीएमसीएच के अधीक्षक डाॅ राजीव रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर बीएमएसआईसीएल के एमडी संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.
9477 लोगों ने अंगदान का लिया है संकल्प
विश्व अंगदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि बिहार दान की धरती रही है. जब से ड्राइविंग लाइसेंस में अंगदान का कॉलम आया है, तब से बिहार में 9477 लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल काॅलेजों में जल्द ब्रेन डेथ कमेटी बने, इससे अंगदान में सहूलियत होगी.
कमेटी में शामिल डाॅक्टरों को इसके लिए ट्रेनिंग मिले. स्वास्थ्य विभाग से उन्होंने कहा कि गुजरात, तमिलनाडु. महाराष्ट्र अदि राज्यों में अंगदान के प्रति लोग जागरूक है. इन राज्यों में कमेटी भेज कर सर्वे हो. साथ ही राज्य में कितने लोगों को क्रोनिया ट्रांसप्लांट की जरूरत है, इसका भी सर्वे होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार को दूसरे राज्यों से क्रोनिया मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि बिहार दूसरे राज्यों को भेजेगा. राज्य में अभी सात मेडिकल संस्थानों को अंगदान के लिए लाइसेंस मिला है.
इसी साल पीएमसीएच के विश्वस्तरीय भवन का होगा शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इसी साल पीएमसीएच के विश्वस्तरीय भवन सहित 10 नये मेडिकल काॅलेजों का शिलान्यास होगा. पीएमसीएच दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा. यहां पांच हजार बेडों की सुविधा होगी. 10 माह में यहां किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट बनकर तैयार हो जायेगा. सात-आठ माह में पीएमसीएच की मौजूदा इमरजेंसी को आधुनिक बना दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version